The Greatest Salesman In The World By Og Mandino Book Summary In Hindi.

हेलो दोस्तों थॉट्स फॉर ग्रोथ ब्लॉग में आपका स्वागत है । आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऑग मैन्डिनो (OG MANDINO) की लिखी किताब दुनिया का महान सेल्समैन(THE GREATEST SALESMAN IN THE WORLD) की हिंदी बुक समरी दुनिया का महान सेल्समैन( THE GREATEST SALESMAN ) । यह किताब आज तक लिखी गई मोटिवेशन और सेल्स पर जितने भी किताबें हैं उनमें प्रथम श्रेणी का माना जाता है 

इस किताब में हाफिद नाम के एक ऊंट वाले लड़के की कहानी है जो अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहता है । उसकी काबिलियत को परखने के लिए उसे प्रेथोस नाम का उसका मालिक एक चोगा बेचने के लिए बेथलेहम भेजते हैं जिसमें कि हाफिज नाकाम हो जाता है और दया और करुणा बस अपना चोगा एक नवजात शिशु को गर्माहट देने के लिए दान कर आता है

निराश और शर्मिंदा होकर हाफिद अपने मालिक के पास लौटता है लेकिन लौटते समय उसके सिर पर एक चमकता सितारा चलता है जिसे उसका मालिक पैथ्रोस ईश्वरीय संकेत मानता है और वह हाफिद को 10 प्राचीन रहस्मय सूचिया देता है । जिनमें वह सारा ज्ञान है जिसकी मदद से कोई भी आदमी अपने सपनों को साकार कर सकता है और महानतम सेल्समैन बन सकता है! यह 10 सूचियां पावरफुल पॉजिटिव सेल्फ एफर्मेशन या self-talk के रूप में है जिनको बार-बार दोहरा कर हम अपने जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं । दोस्तों इन 10 प्राचीन रहस्मय सूचियों के ज्ञान को सुनने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखिएगा तो चलिए शुरू करते हैं पहले सूची से

सूची क्रमांक 1आज  मैं एक नई जिंदगी शुरु कर रहा हूं

  • आज मैं अपनी पुरानी चमड़ी उतार रहा हूं जिसने ना जाने कब से नाकामियों और मामूली पन के घाव सहे है।
  • आज से मैं एक नई जिंदगी शुरु कर रहा हूं।
  • वक्त उसे सब कुछ सिखाता है जो अमर है मगर मेरे पास अमरता का सुख नहीं है।
  • लेकिन मुझे जितनी सांसे मिली है मुझे धैर्य की कला का अभ्यास करना होगा क्योंकि कुदरत कभी भी जल्दबाजी में काम नहीं करती।
  • पेड़ों के बाद शाह जैतून को बड़ा होने में 100 साल लग जाते हैं।
  • हकीकत में जो नाकाम हुए हैं और जो कामयाब हुए हैं इन दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है और वह है उनकी आदत का।
  • सभी कामयाबी की कुंजी है अच्छी आदत।
  • बुरी आदतें नाकाम होने के लिए खुला दरवाजा है।
  • इसलिए मैं पहले नियम को मानूंगा जो बाकियों से पहले आता है मैं अच्छी आदतें डालूंगा और उनका गुलाम बनूंगा।
  • हर सूची में एक सिद्धांत है जो बुरी आदत को मेरी जिंदगी से निकाल देगा और बदले में ऐसी आदत देगा जो मुझे कामयाबी के करीब लाएगी।
  • क्योंकि यह कुदरत का कानून है कि सिर्फ एक आदत ही दूसरी आदत को वश में कर सकती है।
  • मैं इस बताए गए तरीके से हर सूची को 30 दिनों तक पढ़ूंगा इससे पहले कि अगली सूची पर जाऊं।
  • सबसे पहले जागने के बाद में अल्फाज को मौन होकर पढ़ लूंगा उसके बाद दोपहर के खाने के बाद मैं अल्फाज को मौन होकर पढ़ूंगा आखिर में मैं फिर से रात को सोने से पहले पढ़ लूंगा और सबसे अहम बात इस बार मैं जोर से पढूंगा।
  • अगले दिन मैं इस विधि को दोहरा लूंगा और इस तरह 30 दिनों तक करूंगा।
  • फिर मैं अगली सूची पर जाऊंगा और अगले 30 दिनों तक इसी तरह दोहरा उंगा।
  • मैं इस ढंग से लगातार जारी रखूंगा जब तक कि मेरा पढ़ना आदत ना बन जाए।
  • इसी आदत में इंसान की सभी उपलब्धियों का रहस्य है।
  • आज मैं एक नई जिंदगी शुरु कर रहा हूं।
  • मैं खुद के लिए यह पावन शपथ लेता हूं कि मेरी जिंदगी की तरक्की में कोई भी कमी नहीं आएगी।
  • ऐसा कोई दिन भी नहीं होगा जब मैं इन्हें नहीं पढूंगा।
  • मैं इस सूचियों को रोजाना पढ़ने की आदत कभी नहीं छोडूंगा।
  • जैसे-जैसे मैं बाद की सूचियों को पढ़ूंगा और बार-बार पढूंगा मैं किसी भी सूची की संक्षिप्त ता  और उसके अल्फाजों की सरलता को कभी भी हल्के पन से नहीं लूंगा।

सूची क्रमांक 2मैं अपने मन में इस दिन का स्वागत प्रेम के साथ करूंगा

  • मैं प्रेम को अपना सबसे बड़ा हथियार बना लूंगा और मैं जिस किसी के पास जाऊंगा वह इसकी ताकत के आगे टिक नहीं पाएगा।
  • वह मेरे तर्क का भले ही विरोध कर ले मेरी बात पर वह भले ही संदेह कर ले मेरे कपड़ों को भले ही ना पसंद करें मेरे चेहरे को वह भले ही अस्वीकार कर दें हो सकता है वह मेरे सौदे पर भी शक करें लेकिन मेरा प्रेम सबके दिलों को पिघला देगा।
  • आज के बाद मैं सभी चीजों को प्रेम के साथ देखूंगा।
  • मैं सूरज से प्रेम करूंगा क्योंकि वह मेरी हड्डियों को गर्माहट देता है।
  • मैं बरसात से प्रेम करूंगा क्योंकि वह मेरी आत्मा को निर्मल करता है।
  • मैं प्रकाश से प्रेम करूंगा क्योंकि वह मुझे रास्ता दिखाता है लेकिन मैं अंधियारे से भी प्रेम करूंगा क्योंकि वह मुझे तारे दिखाते हैं।
  • मैं पुरस्कार को स्वीकार करूंगा क्योंकि मैं उसके उपयुक्त हूं लेकिन रुकावट ओं का स्वागत करूंगा क्योंकि वह मेरी चुनौती है।
  • मैं अपने दुश्मनों की तारीफ करूंगा और वह मेरे मित्र बन जाएंगे।
  • मैं अपने मित्रों को प्रोत्साहित करूंगा और वह मेरे भाई बन जाएंगे।
  • मैं हमेशा दूसरों की वाहवाही करने की वजह ढूंढ लूंगा दूसरों की चुगली कभी नहीं करूंगा।
  • जब आलोचना करने का मन होगा तो अपनी जीभ काट लूंगा और जब प्रशंसा करने का मन होगा तो चिल्ला चिल्ला कर करूंगा।
  • मैं हर तरह के आदमियों से प्रेम करूंगा क्योंकि हर किसी में सराहना किए जाने लायक कुछ ना कुछ गुण होते हैं भले ही वह छुपे हुए क्यों ना हो।
  • मैं महत्वाकांक्षी लोगों से प्रेम करूंगा क्योंकि वह मुझे प्रेरणा दे सकते हैं और मैं नाकामियों से प्रेम करूंगा क्योंकि वह मुझे सिखा सकते हैं।
  • मैं नौजवानों से प्रेम करूंगा क्योंकि उनमें विश्वास है मैं वृद्धों से प्रेम करूंगा क्योंकि उनमें ज्ञान है।
  • प्रेम ही नफरत के तीरों और क्रोध के भालों का प्रतिरोध करने के लिए मेरी ढाल है।
  • मैं खुद से प्रेम करूंगा।
  • मैं अपनी भूख से ज्यादा कभी नहीं खाऊंगा।
  • मैं अपने शरीर का ध्यान स्वच्छता और संयम से रखूंगा।
  • मैं अपने मन को बुराई और निराशा की ओर जाने से रोक लूंगा और मैं ज्ञान एवं विवेक से उसे ऊपर उठा लूंगा।
  • आज के बाद मैं पूरी मानवता से प्रेम करूंगा।
  • इस पल के बाद मेरे रोम रोम से नफरत खत्म हो जाएगी क्योंकि मेरे पास नफरत के लिए समय ही नहीं बचेगा सिर्फ़ प्रेम के लिए समय रहेगा।
  • अगर मेरे अंदर कोई दूसरा गुण ना हो तो भी मैं प्रेम के सहारे कामयाब हो ही जाऊंगा उसके बगैर में नाकाम हो जाऊंगा भले ही मेरे पास दुनिया का सारा ज्ञान और हुनर हो।
  • मैं अपने मन में इस दिन का स्वागत प्रेम के साथ करूंगा।

सूची क्रमांक 3कामयाबी मिलने तक मैं डटा रहूंगा

  • अगर मैं डटा रहूँ और कोशिश करना जारी रखू और आगे की ओर बढ़ता रहूं तो मैं कामयाब हो जाऊंगा
  • इस दुनिया में मेरा जन्म हार के लिए नहीं हुआ था ना ही मेरी नसों में नाकामी बहती है
  • मैं उनकी नहीं सुनूंगा जो रोते और शिकायत करते हैं क्योंकि उनका रोग संक्रामक है
  • जिंदगी का हर इनाम सफर के अंत में मिलता है शुरुआत में नहीं
  • मैं हमेशा अगला कदम उठा लूंगा अगर वह फायदे का नहीं है तो दूसरा उठा लूंगा और फिर एक और
  • हकीकत में एक वक्त में एक कदम लेना कोई मुश्किल काम नहीं है
  • आज के बाद अपनी हर रोज की कोशिश को मैं एक शक्तिशाली पेड़ पर कुल्हाड़ी की मार की तरह समझूंगा जो अंत में पेड़ को जरूर गिरा देगी
  • मेरी मिसाल बारिश की उस बूंद की जैसी होगी जो पहाड़ को धो देती है
  • एक चींटी जो बाघ को खा जाती है एक सितारा जो पृथ्वी को जगमग आ देता है एक गुलाम जो पिरामिड बना देता है
  • मैं जानता हूं कि बार-बार की गई छोटी कोशिशे आखिरकार रंग लाती है

मैं हार की बात पर ध्यान नहीं दूंगा और अपने शब्दावली से छोड़ना

  • नहीं कर सकता
  • असमर्थ 
  • असंभव 
  • सवाल ही नहीं उठता
  • नाकामी
  • ना उम्मीद 
  • पीछे हटना जैसे शब्द निकाल दूंगा क्योंकि यह बेवकूफो के शब्द हैं
  • मैं मेहनत करूंगा और दृढ़ रहूंगा
  • मैं आने वाली रुकावट ओं को अनदेखा कर लूंगा और मेरी निगाहें लक्ष्य पर रहेंगी
  • मैं कोशिश करूंगा और बार-बार करता रहूंगा
  • आने वाली हर रुकावट को मैं अपने लक्ष्य का एक लंबा रास्ता समझूंगा और अपने पेशे के लिए एक चुनौती मानूंगा
  • जब मेरे विचार मेरे थके हुए शरीर को घर जाने को कहेंगे मैं जाने का विरोध करूंगा
  • मैं फिर से कोशिश करूंगा
  • जीतने के लिए मैं एक बार फिर से कोशिश करूंगा और अगर वह नाकाम रहा तो मैं एक और कोशिश करूंगा
  • मैं कोई भी दिन नाकामी से खत्म नहीं करूंगा
  • इस तरह मैं कल की कामयाबी का बीज बोऊंगा और उन लोगों से एक कदम आगे रहूंगा जो घड़ी देख कर अपना काम बंद कर देते हैं 
  • जब दूसरे अपना संघर्ष खत्म करेंगे तब मेरा संघर्ष शुरू होगा और मेरी फसल लहलहा आएगी
  • मैं बीते हुए कल की कामयाबी को आज की आत्म संतुष्टि में नहीं बदलने दूंगा क्योंकि नाकामी की यही सबसे बड़ी नीव है
  • मैं बीते हुए दिन की घटनाओं को भूल जाऊंगा चाहे वे अच्छे थे या बुरे और नए सूरज का स्वागत करूंगा कि आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होगा
  • जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक मैं डटा रहूंगा क्योंकि अब मुझे कामयाबी का सबसे बड़ा सिद्धांत मिल गया है
  • अगर मैं लंबे समय तक डटा रहा तो मैं कामयाब हो जाऊंगा
  • मैं डटा रहूंगा 
  • मैं जीतूंगा

सूची क्रमांक 4मैं कुदरत का सबसे बड़ा चमत्कार हूं

  • सभी आदमी मेरे भाई हैं लेकिन फिर भी मैं उनसे अलग हूं मैं एक अनोखा जीव हूं
  • मैं दूसरों की नकल करने की कोशिश कभी नहीं करूंगा इसके बजाय मैं अपने जीवन का अनोखा पन प्रकट करूंगा
  • मैं अपनी कल की उपलब्धियों से सैकड़ों गुना बेहतर कर सकता हूं और यह मैं आज से करूंगा
  • मैंने जो कुछ पाया है उससे कहीं ज्यादा पा सकता हूं और पाऊंगा
  • मैं इस धरती पर अकस्मात नहीं आया मैं यहां एक उद्देश्य से आया हूं और वह उद्देश्य है एक पर्वत बन्ना ना की रेत का एक कण
  • आज के बाद में सबसे बड़ा पर्वत बनने की कोशिश करूंगा और जी जान से अपनी क्षमताओं का उपयोग करूंगा
  • मैं अपनी उर्जा को इस पल की चुनौती पर केंद्रित कर लूंगा और मेरी क्रिया बाकी सभी चीजों को भुलाने में मदद करेगी
  • मैं काम के समय परिवार के बारे में नहीं सोचूंगा और घर आकर काम के बारे में नहीं सोचूंगा मैं काम और परिवार दोनों को अलग-अलग रखूंगा
  • मैं काम और परिवार दोनों के प्रति वफादार रहूंगा और दोनों को अलग अलग रखूंगा
  • मुझे देखने के लिए दो आंखें दी गई है और सोचने के लिए दिमाग और अब मैं जिंदगी का सबसे बड़ा रहस्य जान गया हूं क्योंकि मैंने देख लिया है कि मेरी सभी समस्याएं निराशायें मनोव्यथाएं वास्तव में छिपे हुए अवसर है
  • मैं कुदरत का सबसे बड़ा चमत्कार हूं और कुदरत पराजय नहीं जानती आखिरकार जीत उसी की होती है और मैं भी जीतूंगा
  • हर जीत के बाद अगला संघर्ष कम कठिन होगा
  • मैं जीत लूंगा और मैं महानतम सेल्समैन बनूंगा क्योंकि मैं अनोखा हूं मैं कुदरत का सबसे बड़ा चमत्कार हूं

सूची क्रमांक 5मैं आज का दिन इस तरह जिऊंगा मानो यह मेरा आखरी हो

  • मैं कल के दुर्भाग्य पर एक पल के लिए भी अफसोस नहीं करूंगा
  • क्या गया वक्त कभी लौट कर आ सकता है क्या सूरज वहां उगेगा जहां अस्त हुआ था और वहां अस्त होगा जहां उगा था क्या मैं कल की गलतियों को फिर से जी कर उन्हें ठीक कर सकता हूं क्या मैं कल के घाव को वापस बुलाकर उन्हें ठीक कर सकता हूं क्या मैं कल से जवान बन सकता हूं क्या मैं बुरे शब्दों को वापस ले सकता हूं जो मैंने बोले थे, नहीं
  • कल को हमेशा के लिए दफना दिया गया है और मैं उसके बारे में कभी नहीं सोचूंगा
  • बीते कल को बुलाने के बाद मैं आने वाले कल के बारे में भी नहीं सोचूंगा
  • कदाचित के लिए मैं वर्तमान समय को क्यों व्यर्थ होने दु
  • क्या मैं उन घटनाओं की चिंता करूं जिन्हें मैं कभी देखने वाला नहीं क्या मैं उन समस्याओं पर यातना झेलू जो कभी नहीं होंगी, नहीं
  • आने वाला कल बीते कल के साथ दफन हो चुका है और मैं उसके बारे में नहीं सोचूंगा
  • मेरे पास बस आज का दिन है और यह घंटे मेरे लिए अनंत काल है 
  • मैं एक नए दिन के इस बहुमूल्य उपहार को बाहें फैलाकर धन्यवाद देता हूं साथ ही में कृतज्ञता से उन लोगों के बारे में सोचूंगा जिन्होंने कल के सूर्योदय का धन्यवाद किया था और जो आज जीवित नहीं है मैं सच में सौभाग्यशाली हूं और आज का दिन मेरे लिए एक पारितोषिक की तरह है जिसके लिए मैं अयोग्य हूं मुझे यह अतिरिक्त दिन जीने की अनुमति क्यों दी गई जबकि मुझसे कहीं ज्यादा अच्छे लोग इस दुनिया में नहीं रहे
  • मेरे पास सिर्फ एक ही जिंदगी है और जिंदगी कुछ और नहीं बल्कि समय की माप है जब मैं 1 दिन बर्बाद करता हूं तो दूसरे को खत्म करता हूं इसलिए आज के दिन के हर पल को मैं भरपूर जी लूंगा क्योंकि वह कभी लौटकर नहीं आएगा
  • आज के दिन के हर पल को मैं दोनों हाथों से पकड़ लूंगा और इसे प्यार करूंगा क्योंकि यह बहुमूल्य है एक मरता हुआ आदमी एक सांस खरीदना चाहे तो अपनी सारी दौलत लुटा कर भी उसे खरीद नहीं सकता
  • समय के हत्यारों से बचने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा टालमटोल करने को मैं अपने कर्म से नष्ट कर लूंगा संदेह को मैं विश्वास के नीचे दफन करूंगा भय को मैं आत्मविश्वास से विखंडित कर लूंगा जहां कहीं भी आलसी लोग हैं मैं उनकी नहीं सुनूंगा जहां कहीं भी आलसी लोग हैं मैं वहां से हट जाऊंगा
  • आज का काम मैं आज ही खत्म करूंगा
  • आज के दिन मैं खुद को त्याग और कर्म से समर्पित करूंगा कल के दिन मेरे पास देने को कुछ ना होगा और ना ही कोई पाने वाला होगा
  • आज का दिन मैं कैसे जिऊंगा मानो यह आखरी हो
  • और अगर यह मेरा आखरी दिन है तो यह मेरा महानतम में स्मारक होगा आज के दिन को मैं अपना बेहतरीन दिन बना लूंगा आज के दिन मैं भरपूर जी लूंगा मैं इसके स्वाद का आनंद लूंगा और धन्यवाद दूंगा मैं हर घंटे का महत्व रखूंगा और हर मिनट एक बेशक कीमती चीज का सौदा करूंगा 
  • आज का दिन में ऐसे जिऊंगा मानो या आखरी हो और अगर वह नहीं है तो मैं घुटनों पर गिरकर धन्यवाद दूंगा

सूची क्रमांक 6आज मैं अपनी भावनाओं को काबू में रखूंगा

  • कल का आनंद आज उदासी में बदल जाता है लेकिन आज की उदासी कल फिर से आनंद में बदल जाएगी इसलिए मैं अपनी भावनाओं पर काबू रखूंगा
  • मैं यह याद रखूंगा कि आज के मरे फूल में कल के खिलने वाला बीज है इसी तरह आज की उदासी में कल की खुशियों का बीज है
  • अगर मनोदशा ठीक नहीं है तो मेरा दिन बेकार जाएगा फलने फूलने के लिए पेड़ पौधे मौसम पर निर्भर रहते हैं लेकिन मैं अपना मौसम खुद बनाता हूं जी हां मैं उसे साथ लिए फिरता हूं
  • कमजोर वह है जो अपने विचारों को उसके कर्मों को नियंत्रित करने देता है बलवान वह है जो अपने कर्मों को उसके विचारों को नियंत्रित करने पर मजबूर करता है मैं सदियों के इस रहस्य को सीख लूंगा
  • अगर मैं विषाद महसूस करता हूं मैं गाऊंगा
  • अगर मैं उदासी महसूस करता हूं मैं हसूंगा
  • अगर मैं बीमार महसूस करता हूं मैं मेहनत दुगुनी कर दूंगा
  • अगर मैं भय महसूस करता हूं मैं आगे छलांग लगाऊंगा
  • अगर मैं हीनता महसूस करता हूं मैं नए कपड़े पहनूंगा
  • अगर मैं अनिश्चित महसूस करता हूं मैं अपनी आवाज ऊंची करूंगा
  • अगर मैं गरीबी महसूस करता हूं मैं आने वाले धन के बारे में सोचूंगा
  • अगर मैं कुछ महसूस करता हूं मैं अपने लक्ष्य को याद करूंगा
  • आज के बाद मैं अपनी भावनाओं को काबू में रखूंगा
  • किसी को एक बार मिलने पर मैं उसका आकलन नहीं करूंगा आज मुझे जो भी नफरत के साथ मिलता है उससे मैं कल जरूर मिलूंगा
  • मैं सकारात्मक कर्म से अपनी मनोदशा पर काबू पा लूंगा और जब अपनी मनोदशा पर काबू पा लूंगा तो अपनी नियति पर भी काबू पा लूंगा
  • आज मैं अपनी नियति पर काबू पाऊंगा और मेरी नियति महानतम सेल्समेन बनने की है मैं खुद पर काबू पाऊंगा मैं महान बनूंगा

सूची क्रमांक 7मैं दुनिया पर हसुंगा

  • सिर्फ मेरे पास हंसी का उपहार है और मैं उसे जब चाहे इस्तेमाल कर सकता हूं आज के बाद में हंसने की आदत डालूंगा
  • मैं मुस्कुरा लूंगा और मेरी पाचन शक्ति सुधरेगी मैं मुंह बंद करके हंस लूंगा और मेरा बोझ कम हो जाएगा मैं हंसूंगा और मेरी जिंदगी बढ़ जाएगी क्योंकि हर लंबी उम्र का एक रहस्य है
  • क्या आज के लिए मेरी चिंता आने वाले 10 वर्षो के बाद मूर्खतापूर्ण नहीं लगेगी आखिर मैं आज की छोटी-छोटी बातों के लिए खुद को परेशान क्यों करूं
  • सदियों से चले आ रहे हैं यह शब्द मुझे हर विपत्ति से उबारेंगे और मेरे जीवन में संतुलन लाएंगे वे चार शब्द हैं यह भी गुजर जाएगा
  • क्योंकि सभी भौतिक चीजों को गुजर ना ही है दुखी होने पर जब दिल भारी होगा तब मैं यह कहकर सांत्वना पाऊंगा कि  यह भी गुजर जाएगा जब कामयाबी से फूला ना समाऊंगा  तब खुद को याद दिला लूंगा कि यह भी गुजर जायेगा गरीबी में जकड़े जाने पर मैं खुद को याद दिला लूंगा कि यह भी गुजर जायेगा धन दौलत आने पर मैं खुद से कहूंगा कि यह भी गुजर जाएगा 
  • अगर सभी चीजें गुजर जाएंगे तो मैं आज को लेकर फिक्र क्यों करूं
  • मैं हंसी के साथ आज के दिन को चित्रित करूंगा मैं गाने के साथ आज की रात को बांध लूंगा मैं खुशी के लिए मेहनत नहीं करूंगा बल्कि उदास रहने की जगह मैं बेहद व्यस्त रहूंगा मैं आज की खुशी का आनंद आज ही लूंगा
  • मैं अपनी नाकामियों पर हसूंगा और वह नए सपनों के बादलों में विलीन हो जाएंगे मैं अपनी कामयाबियों परहसूंगा और वे अपने सही मोल पर सिकुड जाएंगे
  • मेरा हर दिन तभी सफल होगा जब मेरी मुस्कुराहट दूसरे के चेहरे पर मुस्कुराहट लाएंगे
  • मैं कभी भी खुद को इतना अहम इतना विद्वान इतना गौरवशाली इतना ताकतवर नहीं बनाऊंगा कि मैं खुद पर और दुनिया पर हंसना भूल जाऊं इस मामले में मैं हमेशा एक बच्चे की तरह रहूंगा
  • मैं अपनी चादर के बाहर पैर नहीं फैलाऊगा
  • मैं दुनिया पर हंसूगा
  • और जब तक मुझ में हंसने की प्रवृत्ति है मैं कभी गरीब नहीं रहूंगा यह प्रकृति की महान देन है और मैं इसे जाया नहीं करूंगा केवल हंसी और खुशी के साथ ही मैं कामयाब हो सकता हूं
  • मैं खुश रहूंगा मैं कामयाब बनूंगा मैं आज तक का महान सेल्समैन बनूंगा

सूची क्रमांक 8आज मैं अपने मूल्य को 100 गुना बढ़ाऊंगा

  • मैं गेहूं के एक दाने की तरह हूं जिसे जमीन में बोया जा सकता है और 1 दिन उस एक बीज से हजारों दाने पैदा हो सकते हैं
  • बढ़कर कई गुना होने के लिए यह जरूरी है कि गेहूं के बीज को धरती के अंधेरे में बोया जाए इसी प्रकार मेरी नाकामियां मेरी निराशाए मेरी अज्ञानता और मेरी अयोग्यता वह अंधेरा है जिसमें पकने के लिए मुझे बोया गया है
  • आज मैं अपने मूल्य को 100 गुना बढ़ा लूंगा और यह मैं कैसे करूंगा
  • सबसे पहले मैं एक दिन हफ्ते महीने साल और जिंदगी भर के लिए लक्ष्य तय कर लूंगा
  • ठीक उसी तरह जैसे बारिश के बाद गेहूं में अंकुर फूटता है उसी तरह मेरी जिंदगी के एक निश्चित रूप धारण करने से पहले मेरे सामने उद्देश्य होने चाहिए
  • मैं इस बात की फिक्र कभी नहीं करूंगा कि मेरे लक्ष्य बहुत ऊंचे हैं क्योंकि क्या यह बेहतर नहीं है कि मैं अपने भाले से चांद को निशाना बनाऊ और वह किसी चील को जा लगे बजाय इसके कि अपना निशाना चील को बनाऊ और वह किसी पत्थर को लगे
  • अपने ऊंचे लक्ष्यों से मैं कभी नहीं डरूंगा हालांकि उन्हें पाने से पहले कई बार ठोकर खाकर गिरूंगा गिरने के बाद में फिर से उठूंगा और मैं उसकी चिंता नहीं करूंगा क्योंकि लक्ष्य पाने से पहले गिरना भी जरूरी है
  • मैं आज का कर्म कल से भी बेहतर करूंगा मैं आज के पर्वत पर अपनी पूरी योग्यता के साथ चढूंगा लेकिन कल मैं आज से भी ज्यादा ऊंचा चढूंगा दूसरों से आगे निकलना जरूरी नहीं है अपने खुद के कर्मों से आगे जाना जरूरी है
  • आज मैं अपना मूल्य 100 गुना बढ़ाऊगा
  • मैं छोटे लक्ष्य पर निशाना साधने का अपराध नहीं करूंगा  
  • मैं वह काम करूंगा जो असफल व्यक्ति नहीं करेगा
  • मेरी पहुंच मेरी पकड़ से हमेशा आगे रहेगी
  • जैसे ही मैं लक्ष्य को पा लेता हूं मैं अपने लक्ष्य को और ऊपर उठा लूंगा
  • मैं हमेशा आने वाले घंटे को बीते घंटे से बेहतर बनाने की कोशिश करूंगा
  • मैं हमेशा दुनिया के सामने अपने लक्ष्यों का ऐलान करूंगा लेकिन मैं अपनी उपलब्धियों की घोषणा नहीं करूंगा
  • आज मैं अपने मूल्य 100 गुना बढ़ाऊंगा
  • जब काम हो जाएगा मैं उसे फिर से करूंगा दोबारा करूंगा और जब सूचियों के यह अल्फाज मेरे अंदर समा जाएंगे तब मेरी महानता को हैरत से देखा जाएगा

सूची क्रमांक 9मैं अब कर्म करूंगा

  • मेरे सपनों की कीमत तब तक नहीं है जब तक कि मैं उन पर कर्म नहीं करता अब मैं कर्म करूंगा
  • अब मैं जान गया हूं कि भय को पराजित करने के लिए मुझे बिना हिचकिचाहट के कर्म करना होगा तभी मेरे दिल की घबराहट खत्म हो जाएगी
  • मैं आज का काम कल पर नहीं छोडूंगा क्योंकि मैं जान गया हूं कि कल कभी भी नहीं आता
  • मैं अब कर्म करूंगा मेरे कर्म भले ही खुशियां या कामयाबी ना लाएं क्योंकि कर्म करके नाकाम होना बिना कर्म किए छटपटाने से कहीं बेहतर है
  • अब मैं कर्म करूंगा अब मैं कर्म करूंगा अब मैं कर्म करूंगा आज के बाद में इन शब्दों को बार-बार दोहराऊंगा हर घंटे हर रोज हर दिन जब तक कि यह सब मेरी सांस की तरह मेरी आदत नहीं बन जाते
  • इन शब्दों के साथ मैं अपने मन को हर उस कर्म करने के लिए प्रतिबंधित कर पाऊंगा जो मेरी कामयाबी के लिए जरूरी होगा
  • मैं इन शब्दों को बार-बार दोहराऊंगा
  • जब छोड़ देने और कल फिर से शुरू करने का मन होगा तब मैं इन शब्दों को दोहराऊंगा और तत्काल दूसरी बिक्री के लिए कर्म करूंगा
  • बाजार में सिर्फ कर्म ही मेरा मूल्य तय करता है और अपने मूल्य को दोगुना करने के लिए मैं दुगुना कर्म करूंगा मैं वहां जाऊंगा जहां नाकामी जाने से डरती है मैं कर्म करूंगा जब नाकामी आराम करना चाहेगी
  • अब मैं कर्म करूंगा क्योंकि मेरे पास सिर्फ यही पल है कल का दिन सिर्फ आलसियों के लिए है और मैं आलसी नहीं हूं
  • मुझे कामयाबी की भूख है मुझे खुशी और मन की शांति की प्यास है अगर मैं कर्म नहीं करता तो नाकामी दुख और अनिद्रा की जिंदगी जीते खत्म हो जाऊंगा
  • कामयाबी इंतजार नहीं करेगी अगर मैं देरी करता हूं तो वह किसी और के पास चली जाएगी और फिर मुझे कभी नहीं मिलेगी यही वक्त है यही जगह है मैं ही वह आदमी हूं अब मैं कर्म करूंगा

सूची क्रमांक 10मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना

  • हे सर्व वस्तुओं के रचयिता मेरी मदद करो क्योंकि आज मैं इस दुनिया में निर्वस्त्र और अकेला होकर निकला हूं और मुझे रास्ता दिखाने के लिए तुम्हारे हाथ के बगैर मैं अपने रास्ते से दूर भटक जाऊंगा जो मुझे कामयाबी और आनंद तक ले जाएगा
  • मैं किसी वस्तु को पाने की योग्यता या अवसर की गुहार नहीं लगाता हूं इसके बजाय मेरी मदद करें कि मुझे मेरी योग्यता के अनुकूल अवसर प्राप्त हो
  • रुकावट और नाकामियों  के बीच मुझे विनम्र बने रहने में मदद करो लेकिन मेरी आंखों से उस ईमान को मत छुपाओ जो मुझे जीत के साथ मिलने वाली है
  • मुझे वह काम दो जिसमें दूसरे नाकाम हो गए हो लेकिन उनकी नाकामयाबियों से कामयाबी के बीज तोड़ने में मेरी मदद करो भय से मेरा सामना करवाओ जो मेरे जोश को मजबूत बनाएगा लेकिन मुझे बहादुरी का दान दो ताकि अपने संदेहों पर हंस सकूं
  • अपने लक्ष्यों को पाने के लिए मुझे पर्याप्त समय दो लेकिन आज का दिन जीने के लिए मेरी मदद करो मानो यह मेरा आखरी दिन हो
  • मेरे शब्दों में मेरी मदद करो ताकि वह फल दें लेकिन चुगली करने से दूर रखो ताकि किसी की बदनामी ना हो
  • बार-बार कोशिश करते रहने में मुझे अनुशासित करो अवसर को पहचानने के लिए मुझे सतर्क बनाओ लेकिन मुझे धैर्य का दान दो जो मेरी ताकत को और मजबूत बनाए
  • मुझे अच्छी आदतों से सरो बार कर दो जो बुरी आदतों को डूबा दें लेकिन दूसरों की कमजोरी के लिए मुझे करुणा का दान दो यह जानने के लिए मुझे तकलीफ दो कि यह भी गुजर जाएगा लेकिन आज के अनु ग्रहों को समझने में मेरी मदद करो
  • हे प्रभु यह सारी चीजें तभी होगी जब तुम्हारी इच्छा होगी इसलिए मेरा मार्गदर्शन करो मेरी मदद करो मुझे रास्ता दिखाओ
  • तुमने मेरे लिए जो योजना बनाई है मुझे वह बनने में मदद करो दुनिया के बगीचे में अंकुरित होने के लिए तुमने ही मेरे बीज को चुना और बोला है इस विनम्र सेल्समैन की मदद करो मेरा मार्गदर्शन करो भगवान ।

दोस्तों यह थी BookTHE GREATEST SALESMAN IN THE WORLD BY OG MANDINO” की summary in hindi यह समरी आपको कैसी लगी कृपया हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं । अगर आपको यह समरी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ अवश्य शेयर करें ।

आपको यह बुक समरी अच्छी लगी हो और आप इस किताब को और डिटेल से पढ़ना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए किताब के कवर पर क्लिक करके इस किताब को खरीद सकते हैं ।


THE GREATEST SALESMAN IN THE WORLD BY OG MANDINO

Thank you !


THE GREATEST SALESMAN IN THE WORLD BY OG MANDINO AUDIOBOOK SUMMARY IN HINDI…

Follow me on:-

youtube
instagram

Leave a Comment