21 Success Secrets of Self Made Millionaires Summary In Hindi

दोस्तों बेस्ट सेलर लेखक  ब्रायन ट्रेसी(brian tracy) की बुक 21 Success Secrets of Self Made Millionaires Summary In Hindi इस लेख में विस्तार से chapterwise हम देखेंगे। इस बुक में लेखक ने उन 21 सबसे महत्वपूर्ण सबक को हमे बताया है जिनको अपनाकर और फॉलो करके कोई भी आदमी जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल कर सकता है.  तो आइये देखते है  विस्तार से  ब्रायन ट्रेसी की बुक 21 Success Secrets of Self Made Millionaires Summary In Hindi

Table of Contents

21 Success Secrets of Self Made Millionaires Summary In Hindi

बड़े सपने देखें

अगर आप मिलिनेयर बनना चाहते हो तो पहले इसका सपना देखना होगा। बड़े सपने देखे बिना बड़ा बनना असंभव है। इसलिए जैसा आप बनना चाहते हो, उसकी कल्पना करो, बड़े सपने देखो। 

अपने मन में यह कल्पना करो की आप आज से 5 साल बाद कैसा जीवन जीना चाहते हो, कितना बैंक बैलेंस चाहते हो, कैसी गाड़ी में घूमना चाहते हो, सब कुछ सोचो और इमेजिन करो। 

बड़े सपने देखना आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने का सबसे पहला कदम है। जब आप ऐसा करते है तो आपका जीवन और नजरिया बदलने लगता है। नजरिया बदलने से आप कुछ अलग काम करना शुरू करते हैं और धीरे धीरे आपकी जिंदगी बेहतर के लिए बदलने लगता है।

आपको किस दिशा में जाना है उसे जाने

अगर आपको यह पता है की जीवन में किधर आपको जाना है तो आपको मुश्किलों में भी रास्ता मिल जायेगा, इसके विपरीत यदि आपको किस दिशा में जाना है ये ही नही पता है तो आपको सारी सुविधाएं दे देने के बाद भी मंजिल नही मिलेगी। इसलिए हमे अपने मंजिल का और रास्ते का पता होना बहुत जरूरी है।

इंसान वही बनता है जो वह ज्यादातर समय सोचता रहता है, इसलिए अपनी सोच की इस शक्ति का सफल होने के लिए प्रयोग कीजिए। सफल लोग ज्यादातर समय अपने लक्ष्य के बारे में ही सोचते रहते हैं इसलिए वो इतने सफल होते है।

लेखक यहां सेवन स्टेप फॉर्मूला के बारे में बता रहे हैं जिसका प्रयोग करके आप मनचाहा लक्ष्य हासिल कर सकते है:

1 आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में क्या हासिल करना चाहते है यह निश्चित कर लें।

2 अपने सभी लक्ष्य को स्पष्ट रूप से कागज पर लिख लें

3 हर लक्ष्य को कब तक हासिल करना है ये समय सीमा तय कर लें

4 आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जितने भी कार्य करने हैं उसका लिस्ट बना लें

5 अब अपने लिस्ट के हिसाब से कार्य करने की योजना बनाएं। यह तय करें की कौन सा काम पहले करना है और कौन सा काम बाद में। प्राथमिकता तय करें।

6 अपनी योजना पर तुरंत काम शुरू कर दें

7 अपने लक्ष्य की दिशा में रोज कुछ न कुछ करें। कोई न कोई कदम बढ़ाएं।

अगर आप अपने लिए लिखित में लक्ष्य बनाते हो तो आप दुनिया के 3 प्रतिशत लोगो में शामिल हो जाओगे। 97 प्रतिशत लोग तो कभी लक्ष्य बनाते ही नही हैं।

खुद को एक सेल्फ एम्प्लॉय की तरह देखे

आपकी जिंदगी जैसी भी है उसके लिए शत प्रतिशत आप ही जिम्मेदार हैं। आप अपनी  जिंदगी में किसी भी बात के लिए दूसरो को जिम्मेदार मत मानिए। दूसरो को दोष मत दीजिए। बहाना मत बनाएं। अगर आपको अपने जीवन में कुछ भी पसंद नही है तो उसकी जिम्मेदारी लीजिए और उस चीज को बदल दीजिए।

आप खुद को एक सेल्फ इंप्लायड की तरह देखिए। काम चाहे आप किसी के लिए भी कर रहे हों, यह मानिए की आप अपने लिए काम कर रहे हैं। जब आप ऐसा करते है और हर बात की खुद जिम्मेदारी लेने लगते हैं तो आपकी जिंदगी बदलने लगती है।

आप आपने आप से पूछिए की यदि आपको किसी कंपनी का प्रेसिडेंट बना दिया जाए तो आप का काम के प्रति कैसा नजरिया रहेगा। जवाब जो भी हो उसे लिखिए और फौरन अपने जिंदगी पर लागू कर दीजीए। यह एक सवाल ही आपका नजरिया और आपकी पूरी जिंदगी बदल देगी।

वह काम करें जो आपको बेहद पसंद है

अपने पसंद का काम करना आर्थिक सफलता के लिए बहुत आवश्यक है। आप अपने लिए वह काम ढूंढिए जिसको करने में आपको मजा आता है। फिर इस काम में अपने आप को समर्पित कर दीजिए। 

जब आप अपने पसंद का काम करते हैं तो हमेशा उर्जावान बने रहते हैं, आपको काम बोझ नहीं लगता और आप थकते नहीं हैं।

अपने आप से यह सवाल पूछिए की अगर आपके पास पैसे और समय की कोई कमी नही होती तो आप कौन सा काम करना पसंद करते? इसका जो भी जवाब हो , आप अपने आप को उस फील्ड में समर्पित कर दीजिए।

अपना सर्वश्रेष्ठ करने का वचन लें

आप अपने लिए जो भी काम का चुनाव करते हैं , उस काम में टॉप 10 प्रतिशत लोगो में आने का लक्ष्य बनाएं। आप अपने चुने हुए काम को सर्वश्रेष्ठ तरीके से करने का संकल्प लें, इसी से आपका जीवन बदल जाएगा।

आपका जीवन तभी बेहतर बनेगा जब आप बेहतर बनेंगे, और आप कितना बेहतर बन सकते हैं , इसकी कोई सीमा नही है। जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हैं तो आप बहुत अच्छा महसूस भी करते हैं।

आप हर चीज में बेहतर नही हो सकते हैं , इसलिए कोई एक क्षेत्र चुनिए जिसमे आपका मन लगता हो, फिर इसी में अपने आप को समर्पित कर दें। अपने चुने हुए क्षेत्र को एक लक्ष्य की तरह लें, फिर योजना बनाकर हर दिन उसमे बेहतर होने के लिए कदम उठाएं।

देर तक परिश्रम से कार्य करें

देखिए अगर आप मिलेनियर बनना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा एक सामान्य इंसान प्रत्येक सप्ताह 40 घंटे कार्य करता है इससे आप केवल अपना रोजी रोटी कमा सकते हैं अगर आपको बड़ा बनना है तो आपको हर सप्ताह 40 घंटे से ज्यादा काम करना पड़ेगा आप 40 घंटे से जितना ही अधिक काम करेंगे वही यह तय करेगा कि आज से 5 साल बाद आप कहां रहेंगे

इसलिए बड़ा बनने के लिए आप अपने ऑफिस में लोगों के आने से पहले आइए लोगों के जाने के बाद जाइए और जब आप काम कर रहे हो तो पूरे समय काम करें समय को बर्बाद बिल्कुल ना करें जब लोग आपसे बात करना चाहे तो उन्हें विनम्रता पूर्वक मना कर दें और कहे कि मुझे अपना काम में वापस जाना है जब आप काम कर रहे हो तो पूरे समय काम ही करें

आज ही आप यह प्रणाली कि आप बहुत परिश्रम से काम करेंगे अपने कंपनी के सबसे मेहनती कर्मी बनेंगे फिर देखिए इसका कितना अद्भुत नतीजा निकलता है

जीवन भर सीखने के लिए खुद को समर्पित करें

आपको अपने फील्ड में टॉप पर पहुंचने के लिए लगातार सीखना होगा और अपने आप में सुधार करना होगा

 आप अपने बारे में जितना सोचते हैं उससे कहीं अधिक आपके भीतर ज्ञान और क्षमता है लेकिन जिस प्रकार शरीर को मजबूत और स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम की आवश्यकता होती है उसी प्रकार दिमाग को भी मजबूत और बेहतर बनाने के लिए व्यायाम की आवश्यकता होती है और दिमाग का व्यायाम है पढ़ना और सीखना

आप अपने दिमाग का जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे यह उतना ही अधिक मजबूत होगा जो भी लीडर्स हमारे बीच हैं वह हमेशा सीखते रहते हैं इसलिए आपको भी सीखने और पढ़ने के लिए अपने आप को समर्पित करना होगा

आजीवन सीखने के लिए लेखक 3 बातें बताते हैं:

आपको अपने फील्ड में प्रत्येक दिन कम से कम 30 मिनट से लेकर 1 घंटा तक पढ़ाई करना है

जब भी आप यात्रा करते हैं तो उस समय आपको ऑडियो प्रोग्राम सुनना है जिससे कि यात्रा के समय का उपयोग सीखने के समय के रूप में हो जाए

तीसरी बात यह है कि आपको अपने क्षेत्र का हर कोर्स हर सेमिनार हर प्रोग्राम मौका मिलने पर अटेंड करना चाहिए

सबसे पहले खुद को पे करें

आप यहां संकल्प करें कि आप जो भी कमाते हैं उसका 10% निश्चित रूप से बचत करेंगे और निवेश करेंगे इसके लिए बहुत अधिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है लेकिन एक बार जब यह आदत आप अपने जीवन में उतार लेते हैं तो आपकी आर्थिक सफलता निश्चित है

कोई भी खर्च जो आप करते हैं उसे बहुत सोच समझकर करिए कोई भी चीज खरीदने से पहले अपने आप से यह सवाल कीजिए कि क्या मुझे वास्तव में इस चीज की आवश्यकता है अगर आप कंफ्यूज रहते हैं तो 1 सप्ताह के लिए उस चीज को खरीदना डाल दें

आप एक अलग अकाउंट खुलवा ले जिसमें कि आप प्रत्येक महीना अपने सैलरी का 10 परसेंट जमा करेंगे अगर आप से 10 परसेंट नहीं बचत हो पा रहा है तो आप 1% से ही शुरुआत करें फिर इसे 2% पर ले जाए और धीरे-धीरे करके आप 10 या 20% पर आ जाएं

अपने व्यवसाय के हर पहलू को जाने

आप जिस भी काम में लगे हुए हैं उस काम के हर बारीकी का आपको ज्ञान होना चाहिए आपको अपने फील्ड में एक्सपर्ट होना चाहिए इसलिए आप लगातार अपने फील्ड की हर छोटी बड़ी बातें सीखते रहिए

आप अपने क्षेत्र में जो भी नई किताबें या मैगजीन प्रकाशित होती है उनको पढ़िए अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट के कोर्स और सेमिनार में भाग लीजिए अपने क्षेत्र के सिर्फ व्यक्तियों से मुलाकात कीजिए

आप अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनने का संकल्प लीजिए जब आप ऐसा सोचने और करने लगते हैं तो फिर आपके कैरियर में बहुत बड़ा बदलाव आने लगता है एक छोटी सी जानकारी एक छोटा सा कदम आपका पूरा करियर बदल सकता है इसलिए अपने क्षेत्र में लगातार चीजें सीखते रहिए

खुद को दूसरों की सेवा में समर्पित करें

हम उतने ही सफल होते हैं जितने की हमारी सेवा या हमारे काम से हमारे ग्राहक संतुष्ट होते हैं इसलिए हमेशा अच्छा से अच्छा करने का तरीका ढूंढिए यह सोचते रहिए कि मैं अपने ग्राहक को सर्वश्रेष्ठ सेवा कैसे दे सकता हूं क्योंकि आपके कार्य की सफलता आपके ग्राहक पर ही निर्भर करती है

आप वास्तव में अगर बहुत बड़ा बनना चाहते हैं बहुत अधिक सफल होना चाहते हैं तो आप हमेशा अपनी उम्मीदों से ज्यादा कार्य कीजिए लोगों की जरूरतों से ज्यादा उन्हें सेवा दीजिए हर समय अपने ग्राहक की मदद करने के लिए तैयार नहीं है जब आप में इस प्रकार का सेवा भाव आ जाएगा तो फिर आपको टॉप पर जाने से कोई नहीं रोक सकता।

SECRETS OF THE MILLIONAIRE MIND BOOK SUMMARY IN HINDI

अपने साथ और दूसरों के साथ पूरी तरह से ईमानदार बने

हर बिजनेस विश्वास और भरोसे पर आधारित होता है इसलिए आप जो भी काम करते हैं उसमें पूरी तरह से ईमानदार रहिए किसी भी शर्त पर अपनी ईमानदारी से कोई समझौता मत करिए आप जो भी शब्द बोलते हैं उसकी एक कीमत होती है इसलिए अपने शब्दों की कीमत का मान रखिए

ईमानदारी का सबसे पहला फार्मूला है कि आप खुद के साथ ईमानदार रहिए इसके बाद आप जिनके साथ काम कर रहे हैं उनके साथ ईमानदार रहिए

आप लोगों से जो भी वादा करते हैं उसको हर हाल में पूरा करिए लोगों का भरोसा ही आपकी कीमत को बहुत अधिक बढ़ा देता है

अपनी प्रमुख प्राथमिकता चुने और उस पर कार्य करें

अगर आप अपने बहुत से कार्यों में से प्राथमिकता वाले कार्यों को चुनना शुरू कर देते हैं और उन पर एकाग्र होकर काम करते हैं तो आपको ऊंचाई पर जाने से कोई नहीं रोक सकता किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों को चुनना और उन पर एकाग्र होकर कार्य करना अत्यंत ही आवश्यक है

अपना सर्वोच्च प्राथमिकता का काम चुनकर उस पर तब तक काम कीजिए जब तक कि वह पूरा ना हो जाए इसी चरण में आपके अनुशासन और आपके चरित्र की परीक्षा हो जाती है यही सबसे महत्वपूर्ण और कठिन कदम है जिसे अगर आप उठा लेते हैं तो फिर आपको कोई आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता

आप जो भी काम कर रहे हैं उसके एक सूची बनाइए और फिर प्राथमिकता के आधार पर उन कार्यों को लिख डालिए इसके बाद आप अपने आप से यह चार सवाल करिए

मेरी सूची में मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कौन सा कार्य है

मुझे काम पर किस कार्य को पूरा करने के लिए रखा गया है मैं किस कार्य के लिए जिम्मेदार हूं

ऐसा कौन सा काम है जिसे केवल मैं कर सकता हूं और अगर मैं ना करूं तो बहुत नुकसान हो जाएगा

 इस समय मैं अपने समय का सबसे अच्छा उपयोग कैसे कर सकता हूं

जब आप अपने आपसे यह 4 सवाल पूछते हैं और उनका जवाब आपको मिल जाता है फिर आप बिल्कुल स्पष्टता से जान लेते हैं कि आपको किस काम पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाहिए । अपने सर्वोच्च प्राथमिकता के काम पर अपने आपको तब तक समर्पित रखें जब तक कि वह पूरा नहीं हो जाता है इसे अपने आदत में ढ़ाल दीजिए यह एकमात्र आदत आपको मिलेनियर बना देगा ।

विश्वसनीयता और शीघ्रता के लिए अपनी पहचान बनाएं

आज हर कोई जल्दबाजी में है कोई भी इंतजार नहीं करना चाहता है इसलिए अगर आप अपने काम में सफल होना चाहते हैं तो आपको तेज गति के साथ अच्छा कार्य करना पड़ेगा आपको अपनी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बनानी होगी

जो लोग जल्दी अपना काम पूरा करते हैं और अपने काम की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करते हैं वही अपने क्षेत्र में ऊंचाई पर जाते हैं इसलिए यह गुण सफल होने के लिए बहुत आवश्यक है

एक शिखर से दूसरे शिखर तक चढ़ने के लिए तैयार रहें

जीवन में आप जो भी हासिल करना चाहते हैं उसे हासिल करने के बाद आपको रुकना नहीं चाहिए आपको वहां पर फिर और आगे बढ़ने का लक्ष्य बनाकर आगे चल देना है । जीवन कभी इस तरह नहीं होता यह हमेशा चलती रहती है इसलिए आपको भी कभी स्थिर नहीं होना है हमेशा चलते रहना है आगे बढ़ते रहना है ।

जमाना बहुत तेजी से बदल रहा है आज का युग इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है इसलिए आपको भी अपने काम करने के तौर-तरीकों में बदलाव करना होगा । अगर आप बदलते जमाने के साथ बदलाव करने के लिए तैयार नहीं होंगे तो आप का अस्तित्व खत्म हो जाएगा

हर एक चीज में अनुशासन बनाएं

सेल्फ डिसीप्लिन या आत्मानुशासन के बिना कोई भी व्यक्ति बड़ा और अमीर नहीं बन सकता आत्मानुशासन का अर्थ है कि आपको अपने प्राथमिकता वाले काम तय करने के बाद उनको खत्म होने तक करने ही करने हैं चाहे आपका मन हो या आपका मन ना हो ।

अगर आप सेल्फ मेड मिलेनियर बनना चाहते हैं तो आपको दीर्घकालीन नजरिया विकसित करना होगा और शॉर्ट टर्म संतुष्टि और आनंद का त्याग करना पड़ेगा । जो लोग शॉर्ट टर्म आनंद के चक्कर में पड़ जाते हैं फिर उनका कभी कुछ नहीं हो पाता है ।

देखिए सफल और असफल लोगों के बीच मुख्य अंतर यही है की जिन कार्यों को और सफल लोग करना नहीं चाहते हैं उन्हीं कार्यों को सफल लोग आत्मानुशासन मैं खुद को ढाल कर करते हैं । सफल लोग हर मुश्किल काम को करने के लिए तैयार रहते हैं और करते भी हैं जबकि असफल लोग हमेशा आसान काम ढूंढते रहते हैं हमेशा आनंद की तलाश करते रहते हैं और मुश्किल काम आते ही उसका त्याग कर देते हैं

जीवन एक परीक्षा की तरह है जिसमें हर दिन हर घंटे हर मिनट हर सेकेंड आपकी परीक्षा होती रहती है । और यह परीक्षा इस बात की है कि जो कार्य आपको करने हैं उन कार्यों को आप कर पा रहे हैं या नहीं चाहे उसे आपका करने का मन है या ना है आप खुद को self-discipline कर पा रहे हैं या नहीं

अपनी स्वभाविक सृजनात्मकता को बाहर निकालना

आपका मस्तिष्क और आपकी सृजनात्मकता एक मांस पेशी की तरह है आप इसका जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे यह उतनी ही लचीली और मजबूत बनेंगे ! आप वास्तव में अपना आइक्यू बढ़ा सकते हैं ! अपने आपको सारा दिन रचनात्मक कामों में लगाइए ! 

सही लोगों के साथ रहने का चुनाव करें

     आपके जीवन आपके जीवन में आपकी सफलता यह खुशी का अधिकांश हिस्सा इस बात पर निर्भर करता है कि आपके व्यक्तिगत या वेबसाइट जीवन में कैसे लोगों के साथ संबंध है ! 

हर चीज में संबंध की भूमिका अहम होती है आपकी सारी समस्या गलत आदमी के साथ गलत संबंध बनाने का परिणाम होता है और आपकी सफलता अच्छे लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाने का परिणाम होता है !  

आपकी 90% सफलता सिर्फ इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप कैसे लोगों के साथ मिलते जुलते हैं कैसे लोगों के साथ अपना ज्यादातर समय बिताते हैं ! 

मनुष्य का स्वभाव एक गिरगिट की तरह होता है वह जिन लोगों के साथ ज्यादातर समय रहता है उसकी प्रवृत्ति धारणा और स्वभाव उसी के अनुसार हो जाता है !

 अगर आप एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो सकारात्मक लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाइए ! उनके साथ संबंध रखिए जो आशावादी हैं और जिनके पास एक लक्ष्य है और जो जीवन में आगे बढ़ रहे हैं  ! निराशावादी लोगों से दूर रहें !

सही लोगों के साथ रहे

एक कहावत है कि आप अगले 5 साल में वही इंसान बन जाते हैं जैसे इंसानों के साथ आप अपना अधिकतर वक्त बिताते हैं और जैसे किताबें आप इन 5 सालों में पढ़ते हैं ।

संगति का जीवन पर बहुत असर पड़ता है आपके जीवन की सफलता और खुशी 85% इस पर निर्भर करती है कि आप जैसे लोगों के साथ उठते बैठते हैं अगर आप सकारात्मक लोगों के साथ रहते हैं तो जीवन सफल और खुशहाल होगा जबकि नकारात्मक लोग आपको असफलता और निराशा की ओर ले जाएंगे

अगर आप सफल इंसान बनना चाहते हैं तो सकारात्मक और ऊर्जावान लोगों के साथ अपनी मित्रता बढ़ाए ऐसे लोगों के साथ समय बिताएं निराशावादी लोगों से दूर रहिए

अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें

स्वस्थ दिमाग में ही स्वस्थ शरीर का वास होता है अगर आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं देते हैं तो फिर आप कोई भी कार्य ढंग से नहीं कर पाएंगे और अगर जीवन में सफलता प्राप्त कर भी लेते हैं तो उसका आनंद नहीं ले पाएंगे

स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए तीन सूत्र है

अपने वजन को नियंत्रण में रखें इसके लिए आप कम खाना खाएं और ज्यादा एक्सरसाइज करें

दूसरा सूत्र है बैलेंस डाइट लीजिए अपने भोजन में प्रोटीन फल सब्जी ज्यादा से ज्यादा खाईए और फास्ट फूड मिठाई और चीनी से बनी चीजों का त्याग कर दीजिए

तीसरा सूत्र है उचित व्यायाम सत्ता में कम से कम 200 मिनट व्यायाम करने का लक्ष्य बनाइए ऐसा करने से आप शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट रह पाएंगे

निर्णायक और कर्मठ बने

जो लोग सावधानी से सोचते हैं और तेजी से निर्णय लेते हैं और फिर अपने को निर्णय पर शीघ्रता से अमल करते हैं वही लोग सफल हो पाते हैं। केवल सोचते रहने से काम नही बनता है। सफल होने के लिए आपको कोशिश करना होगा।

जीवन में निर्णायक बनिए, तेजी से आगे बढ़िये, लोगो से ज्यादा काम करिए, खुद को ऊर्जा से भरकर रखिए तो आपको कोई नही रोक पायेगा।

असफलता को कभी भी अपना विकल्प ना बनाएं

और सफलता असफलता का डर है आपको सफल होने से सबसे ज्यादा रोकती है इस बात को याद रखिए की असफल होने से आप और ज्यादा मजबूत बनते हैं आप ज्यादा सीखते हैं इसलिए डरिए मत आगे बढ़ने का साहस करिए रिस्क लेने के लिए तैयार रहिए

जब आप उन चीजों को करते हैं जिन्हें करने से आप डर रहे हैं तो आपका डर खत्म हो जाता है जब आप हिम्मत से काम करते हैं तो आपके अंदर शक्ति आ जाती है आप का साहस बढ़ता है और इससे आप में आत्मविश्वास भी आ जाता है फिर आप जहां भी पहुंचना चाहते हैं पहुंच जाते हैं

अपने आप से वादा कीजिए फिर अपने से किए वादे को निभाए आपको अपना जीवन खुद ही बनाना है हर समस्या और कठिनाई को आपको ही हल करना है इसलिए जिन चीजों से भी आपको डर लग रहा है उनको कर डालिए

दृढ़ता की परीक्षा पास करें

जीवन एक चुनौती है जीवन एक परीक्षा है आपको इसमें सफल होने के लिए दृढ़ता की परीक्षा पास करनी होगी आप जो भी काम कर रहे हैं उसमें बाधा और निराशा आएगी आप उसके लिए तैयार रहें जब आप हार नहीं मानेंगे दृढ़ रहेंगे और कठिनाइयों और समस्याओं से पराजित नहीं होंगे तो फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा

देखिए आपके जीवन में हमेशा संकट आती रहेगी इसे आप टाल नहीं सकते हैं जितना बड़ा आपका लक्ष होगा जितने बड़े आपके सपने होंगे उतना ही ज्यादा संकट और समस्याओं का आपको सामना करना पड़ेगा इन सभी संकटों से निपटने का एक ही उपाय है धैर्य बनाए रखना और शांत मन से कार्य करना आप जितना अधिक धैर्य बनाए


21 Success Secrets of Self Made Millionaires AUDIOBOOK Summary In Hindi

Follow me on:-

youtube
instagram

Leave a Comment